भोपाल। मप्र में मौसम से पीड़ित किसानों तक मदद नहीं पहुंच रही है परंतु मदद के नाम पर मप्र में आर्थिक आपातकाल लागू कर दिया गया है। पहले अध्यापकों का आंदोलन इस नाम पर कुचल दिया गया, फिर पंचायत प्रतिनिधियों पर लाठियां बरसाईं और जेलों में ठूंस दिया। अब शिवराज के एक मंत्री चाहते हैं कि मप्र के सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाए।
कैबिनेट मीटिंग में मंत्री विजय शाह ने कहा कि किसानों को राहत बांटने में यदि पैसों की कमी आ रही है तो प्रदेश के सभी कर्मचारियों का एक माह का वेतन रोक दिया जाए।
मंत्री विजय शाह की इस नासमझी पर कई मंत्री हंस पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप वरिष्ठ मंत्री हैं, सोच समझकर बोलें।