बैतूल: चलती ट्रेन में दौड़ा करंट

बैतूल। यहां एक चलती ट्रेन में उस समय करंट दौड़ गया जब उसमें सैंकड़ों यात्री मौजूद थे। आप इसे चमत्कार ही कहिए कि कोर्इ् हताहत नहीं हुआ। अलबत्ता पूरा एक घंटा रेल यातायात बाधित हो गया।

बैतूल स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल ने बताया कि मैसूर से जयपुर जाने वाली ट्रेन रविवार को नियत समय पर बैतूल से रवाना हुई और रवाना होने के लगभग दो मिनट बाद ट्रेन पूरी तरह प्लेटफार्म से बाहर भी नहीं निकल पाई थी कि डाउन ट्रैक पर ट्रेन के ऊपर का बिजली का तार टूटकर इंजन के पीछे की जनरल बोगी पर गिर गया।

तार एसी कोच बी 4 और बी 2 से भी टकराया, जिससे स्पार्क हुआ और तार गिरते ही रेलवे के नागपुर स्थित कंट्रोल रूम में ट्रिपिंग हुई और उस खंड की बिजली बंद हो गई। इससे जयपुर एक्सप्रेस वहीं खड़ी हो गई।

उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। नहीं तो इस ट्रेन में बैठे हजारों यात्री जिंदा जल जाते। पालीवाल ने बताया कि रेलवे के तकनीकी दल द्वारा लगभग 50 मिनट की मशक्कत के बाद बिजली के तारों को बदला गया। इसके बाद डाउन लाइन पर रेल यातायात बहाल हो सका और अपराह्न तीन बजकर 55 मिनट पर सबसे पहले 12975 जयपुर एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!