भोपाल। छत्तीसगढ़ में डाटा एंट्री आॅपरेटरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। 7042 आॅपरेटर राजधानी रायपुर में आकर डट गए हैं। इनमें से 25 ने अन्न जल त्याग दिया है। 15 की तबीयत खराब हो गई जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। गुस्साए आॅपरेटरों ने सामूहिक गिरफ्तारी दे डाली। उधर सरकार उनकी मांगों पर विचार करने को तैयार नहीं, इधर आॅपरेटर राजधानी से हटने के मूड में नहीं हैं। आंदोलन तीव्र होता जा रहा है। आॅपरेटर नियमित नौकरी की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में आमरण अनशन पर डाटा एंट्री आॅपरेटर
October 02, 2015
Tags