भोपाल। मप्र में हजारों इंवेस्टर्स को चूना लगाने वाली चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद का डायरेक्टर पुष्पेंद्र बघेल इस समय रायपुर जेल में है। छग पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है। इस मामले में यदि सही दिशा में कार्रवाई हो गई तो निवेशकों का पैसा वापस मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ में साईं प्रसाद ने 11 हजार लोगों को दोगुनी रकम का झांसा देकर 88 करोड़ का चूना लगाया है। पुष्पेंद्र की कंपनी का हेडक्वार्टर रायपुर में ही था। इसलिए पुलिस ने आरोपी को भोपाल से लाकर यहीं पर पूछताछ की है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं।