भोपाल। पिपलानी के हथाईखेड़ा इलाके से नौ साल का अमन सूर्यवंशी चार दिन से लापता है। वह स्कूल गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। पिपलानी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। माता मंदिर के पास पठार, हथाईखेड़ा निवासी राजू सूर्यवंशी बस ड्राइवर हैं। उनका नौ साल का बेटा सरकारी स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता है। राजू की पत्नी रानी सूर्यवंशी ने बताया कि 13 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे उन्होंने बेटी ज्योति से चाय गरम करके अमन को देने को कहा था। ज्योति चाय गरम कर रही थी तभी अमन दूसरे दरवाजे से निकलकर पड़ोसी के ऑटो से स्कूल चला गया। इसके बाद वो आज तक वापस नहीं लौटा।
भोपाल में सरकारी स्कूल से किडनेप हो गया 9 साल का स्टूडेंट
October 18, 2015