भोपाल। रिलायंस के मालिक अनिल अंबानी ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की एवं मप्र में 70000 करोड़ रुपए निवेश करने की प्लानिंग समझाई। साथ ही यह भी बताया कि वो मप्र के 70000 युवाओं को नौकरी देंगे।
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के मुखिया अनिल अंबानी सुबह विशेष विमान से भोपाल स्थित स्टेट हैंगर पहुंचे। यहां से मर्सडीज में बैठकर वे सीधे सीएम हाउस पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, इंडस्ट्रीज के पीएस मोहम्म्द सुलेमान मौजूद थे। यहां करीब एक घंटे उनके बीच चर्चा हुई। यहां कंपनी ने प्रेजेंटेंशन दिया। अंबानी के साथ एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट सतीश सेठ और सीनियर वायस प्रेसीडेंट शेखर सिंह मौजूद थे।