भोपाल। प्रदेश में रहने वाले कर्मचारियों को दीपावली के इस पावन अवसर पर 6 प्रतिशत भत्ता (डीए) का तोहफा दिया जाएगा। वित्त विभाग की मंजूरी देने के बाद इस मामले को मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए भेजा गया है क्योकि अक्टुम्बर पेड टू नवम्वर कर्मचारियों को केंद्र के समान 119% डीए दिया जा सके. इसमें यह खास होगा कि 1 नवम्वर को प्रदेश का स्थापना दिवस है। ऐसे में अब तक डीए के एरियर की राशि जो कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में जमा कर दी जाती थी उसका नगद भुगतान करने सम्बन्धी विचार किया जा रहा है।
यह जानकारी अध्यापक मोर्चा के मनोज मराठे की ओर से भेजी गई।
