राज्य उच्च शिक्षा परिषद की मीटिंग के निर्णय

भोपाल। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) में प्रदेश को 6 कम्पोनेंट में 269 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से इस वित्तीय वर्ष में 134 करोड़ 50 लाख और इतनी ही राशि अगले वित्त वर्ष में मिलेगी। पं. एस.एन. शुक्ला शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहडोल का उन्नयन विश्वविद्यालय के रूप में किया जायेगा। इसके लिये 55 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी भी उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वीकृत राशि का सदुपयोग समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि निर्देश वही दें, जो पूरे हो सकें। निर्देश जारी होने के बाद उनका क्रियान्वयन हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मॉनीटरिंग सख्त हो, लेकिन उसके लेवल कम हों।

रूसा में विश्वविद्यालय की अधोसंरचना विकास के लिये इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। प्रत्येक को 20-20 करोड़ रुपये मिलेंगे। पाँच नवीन आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी। यह कॉलेज श्योपुर, झाबुआ, हरदा, डिण्डोरी और उमरिया में बनेंगे। प्रत्येक को 12-12 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। शासकीय महाविद्यालय देपालपुर और सीहोरा का उन्नयन आदर्श महाविद्यालय के रूप में किया जायेगा। इन्हें चार-चार करोड़ रुपये दिये जायेंगे। धार में नया इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा। इसके लिये 26 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। तीस महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास के लिये दो-दो करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह, परियोजना संचालक रूसा श्री अजीत कुमार, इग्नू दिल्ली के कुलपति डॉ. नागेश्वर राव, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय डॉ. संगीता शुक्ला सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!