गुड़गांव। पति पत्नी के विवाद में हत्या या आत्महत्याएं 40 की उम्र से पहले ही हो जातीं हैं परंतु यहां 66 साल के एक बुजुर्ग रामदत्त ने पहले 64 साल की पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दी फिर उसी चाकू से खुद भी आत्महत्या कर ली।
घटना हरियाणा के रेवाड़ी की है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग रामदत्त ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है। पुलिस भी इस मामले में बताई गई थ्योरी पर विश्वास नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।