जयपुर। राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा के 41 अधिकारियों को दीपावली से पहले गिफ्ट मिल गया। उन्हें IAS अवार्ड किया गया है। इसी के साथ अब राजस्थान में काई प्रमोशन पेंडिंग नहीं रह गया है।
डीओपीटी ने कुल 56 अधिकारियों की सूची जारी की है। इसमें से 15 ऐसे अधिकारी हैं जो पहले ही आईएएस बन चुके हैं लेकिन उनकी वरिष्ठता तय करके उन्हें बैच आवंटित किया गया है।
यह पहला मौका है कि किसी स्टेट सर्विस से आईएएस प्रमोशन के लिए एक साथ रिव्यू बोर्ड की बैठक हुई हो और इतनी बड़ी संख्या में पदोन्नति हुई हो।