भोपाल। सिवनी में मारपीट का शिकार हुए भाजपा के मंडल महाम़ंत्री की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। नियंत्रण के लिए पुलिस को 5 कंपनियां लगानी पड़ीं। विवाद सड़क पर कट मारने को लेकर शुरू हुआ था।
बरघाट थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके ने बताया कि लोहारा गांव निवासी ठाकरे तीन अक्टूबर की रात कार से लोहारा जा रहे थे। इसी दौरान बालाघाट मार्ग पर उनकी कार की हल्की टक्कर सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार से हो गई।
उइके के मुताबिक टक्कर से घायल बाइक सवार ने कार रोकने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कार नहीं रुकी। इसे देखकर यहां मौजूद बाइक सवार नासिर पिता जाहिर खान (22) और रजा पिता रियाज खान (28) ने पीछा करके कार को रोक लिया। कार रुकने के बाद दोनों युवकों ने ठाकरे के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के शिकार ठाकरे को बरघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ठाकरे ने कल रात दम तोड़ दिया।
इस खबर के सिवनी पहुंचते ही इलाके में तनाव फैल गया। मौत से आक्रोशित भाजपा नेता के समर्थकों ने बरघाट बाजार बंद करवा दिया। इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने मंडल महामंत्री से मारपीट करने वाले आरोपी युवकों के घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के घरों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगाकर उन्हें जलाने का प्रयास किया।