भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने आज मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों, अध्यापकों, पेंशनरों को 6 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं पेंशन राहत दिये जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों, पेंशनर एवं अध्यापकों को एक जुलाई से 6 प्रतिशत मंहागई भत्ता दिये जाने का फैसला स्वागत योग्य है। उन्होनें कहा कि सरकार ने 3 माह का ऐरियर्स नकद दिया जायेंगा अथवा सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा किया जायेगा इस संबंध में कुछ स्पष्ट नही किया है। जिससे कर्मचारियों में संषय है।
नेता द्वय अरूण द्विवेदी एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मांग की है कि बढती हुई मंहगाई और त्योहारों को देखते हुए सरकार 3 माह का मंहगाई भत्ते का ऐरियर्स कर्मचारियों को नकद दे।
विदित है कि सरकार के इस निर्णय से कर्मचारी एवं पेंशनर मिलाकर लगभग 10 लाख लोगों को लाभ होगा जिनमें 4.50 लाख कर्मचारी, 3.50 लाख अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी तथा 2 लाख पेंषनरों को लाभ मिलेगा इनका महंगाई भत्ता एवं पेंशन राहत जो अभी 113 प्रतिषत मिल रहा था बढकर 6 प्रतिषत की वृद्धि के साथ अब 119 प्रतिषत हो जायेंगा तथा इस हेतु राज्य शासन को लगभग 1200 करोड वार्षिक अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पडेंगा।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अरूण द्विवेदी, एल.एन. कैलासिया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी, डीएस राजपूत, फूलेन्द्र बहादुर सिंह, देवराज सिंह राठौर, डा. सुरेश गर्ग, रविकांत बरोलिया, भानू प्रकाश तिवारी, राजेश तिवारी, अतुल सक्सेना, मोहन अययर, वन्दना तिवारी, सविता शुक्ला, निन्द्रा मिश्रा, सुनीता पटेल,संजुलता भार्गव, सरोज मिश्रा, लीला रायकवार, एस.के. सक्सेना, ऐहसान अली, एमडी राय, प्रियांसी मांझी, प्रभा, आदि ने मंहगाई भत्ता में वृद्धि किये जाने पर मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मंहगाई भतते के 3 माह के ऐरियर्स के नकद भुगतान किये जाने की मांग की है।
प्रेषक
लक्ष्मीनारायण शर्मा, महामंत्री
मो. 9893002950
