जबलपुर। बिजली कंपनियों का अपने कर्मचारियों के प्रति रवैया कितना असंवेदनशील है इसका जीता जागता प्रमाण है छिंदवाड़ा में कर्तव्य के दौरान घायल हुआ मोहन सिंह ठाकुर। इलाज के दौरान परिवार लाखों लुटा चुका है परंतु कंपनी ने केवल 35 हजार ही दिए।
जुन्नारदेव छिंदवाड़ा से घायल होकर जबलपुर लाए गए बिजली कर्मी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कर्मी मोहन सिंह ठाकुर को 11 केव्ही लाइन में फाल्ट आने से सुधार कार्य के लिए भेजा गया। बिजली कर्मी पोल पर चढ़कर जब सुधार कार्य कर रहा था तभी कंरट की चपेट में आ गया। झटका लगने के साथ ही बिजली कर्मी तकरीबन 12 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। मोहनलाल हरगोविंद दास हॉस्पिटल में भर्ती बिजली कर्मी के उपचार में अब तक तीन लाख रुपए का खर्च आ चुका है। संघ के जेके कोष्टा, आफताब अहमद, रामशंकर, मोहन दुबे, शशि उपाध्याय, राजकुमार सैनी, प्रेमनाथ मिश्रा, आरके शर्मा, इंद्रपाल, विनय ठाकुर, अमीन अंसारी ने सहायता राशि प्रदान करने की मांग कंपनी प्रबंधन से की है।