भोपाल। अपनी ही बेटी से रेप के मामले में गिरफ्तार किए गए रेल कर्मचारी के बारे में कई खुलासे हो रहे हैं। वो जिस बेटी के साथ रेप कर रहा था, उसे उसने 15 साल पहले गोद लिया था। पिछले 2 साल से वो लगातार रेप कर रहा था और डर के कारण बेटी भी चुप थी।
जीआरपी पुलिस ने रेलवे कॉलोनी में रहने वाले 37 वर्षीय ओम्रप्रकाश को 17 वर्षीय बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के भाई राजकुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई बेटी से लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा है।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक, आरोपी ओमप्रकाश ने 15 साल पहले डेढ़ साल की उम्र की एक बच्ची को गोद लिया। ओमप्रकाश पर आरोप है कि पिछले दो साल से वो गोद ली हुई बेटी से दुष्कर्म कर रहा है।
पुलिस ने पीड़िता के बयान भी दर्ज किए है। बताया जा रहा है कि डर की वजह से वो अपने पिता के खिलाफ जुबां नहीं खोल रही थी। पुलिस की काउंसलिंग के बाद उसने पिता की हैवानियत बयां कर दी।