इंदौर। खरगोन कलेक्टर नीरज दुबे ने जिले में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है। हालांकि, दूध, दवाई और पानी जैसी मूलभूत चीजों को खरीदने के लिए खरगोन जिला कलेक्टर ने महिलाओं और बच्चों के लिए सोमवार को कर्फ्यू में ढील दी।
इस दौरान भी महिलाओं को केवल सांची पाईंट से ही दूध लेने और नगर निगम के नलों से पानी भरने की छूट रही। वहीं दवाईयों के लिए भी प्रशासन की अनुमति से दो स्टोर खुले। सिर्फ इन स्टोर से ही लोग जरूरत की दवाईयां ले सकेंगे।