भोपाल। नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (NCTE) ने भोपाल राजधानी सहित मध्यप्रदेश के करीब एक दर्जने से ज्यादा कॉलेजों को शो कॉज नोटिस और करीब 20 कॉलेजों की मान्यता का आवेदन खारिज कर दिया है। ऐसे में स्टूडेंट्स द्वारा इन कॉलेजों में एडमिशन लेने से उनका करियर खतरे में पड़ सकता है.
मान्यता के लिए दिए गए आवेदनों पर एससीटीई ने डीएलएड और बीएड कोर्स संचालित करने वाले प्रदेश के करीब 14 कॉलेजों को शोकाज नोटिस जारी कर दिया है। वहीं 20 कॉलेजों के मान्यता के आवेदनों को भी खारिज कर दिया है।
एनसीटीई ने सितंबर और अक्टूबर में कॉलेजों द्वारा नए सत्र की मान्यता के लिए जमा किए गए आवेदनों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक के दौरान कॉलेजों के आवेदनों में कई तरह की कमियां पाई गईं।
इन कमियों के आधार पर एनसीटीई ने कई कॉलेजों को शोकॉज नोटिस और कईयों के 2016-17 के सत्र के लिए दिए गए मान्यता के आवेदनों को खारिज कर दिया है। इन कॉलेजों को अब एक बार फिर मान्यता पाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा।