भोपाल। मप्र में मेडिकल कॉलेज की सीटों की खुली बिक्री जारी है। इसका खुलासा एक बार फिर हो गया। जब एक स्टूडेंट के पिता ने इसकी लिखित शिकायत संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) से की है। डीएमई ने यह शिकायत कोहेफिजा पुलिस को भेज दी है। याद दिला दें कि व्यापमं घोटाले के दौरान पुलिस ने एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट, रिश्वत देने वाले माता पिता एवं वसूलने वाले दलाल सभी को गिरफ्तार किया है। बावजूद इसके खुली बिक्री जारी है।
गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में राजधानी के आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग में शामिल होने आई एक उम्मीदवार के पिता ने बताया कि उनके एक दोस्त ने फोन कर कहा कि चैतन्य नाम के दलाल से मुलाकात कर लो। वह किसी भी प्राइवेट कॉलेज में दाखिला दिला देगा। उन्होंने चैतन्य से बात की तो वह 15 लाख रुपए लेकर सीट दिलाने को तैयार हो गया। हालांकि, उनके बेटी का एडमिशन पहले ही हो चुका है। संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ.जीएस पटेल ने कहा कि पुलिस को मामला सौंप दिया गया है।
