ग्वालियर। सेवानगर में फैला साम्प्रदायिक तनाव अब नियंत्रण में है। प्रशासन ने कल शाम लगाया कर्फ्यू हटा दिया है लेकिन एहतियातन धारा 144 लागू रखी गई है। लोग झुण्ड बनाकर नहीं रह सकेंगे।
शनिवार सुबह से शुरू हुआ बवाल जब शाम तक नहीं थमा तो पुलिस ने शहर के पड़ाव और ग्वालियर थाना इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था। पुलिस ने इस मामले में करीब 8 लोगों की गिरफ्तार भी किया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अब तक छह लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा आधा दर्जन वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।