दलितों के मुद्दे पर चुप्पी साध गए कप्तान सिंह

भोपाल। एक जमाने में संघ के अभ्यावर्गों में हर विषय पर अपनी रायशुमारी जताने वाले कप्तान सिंह सोलंकी दलितों के मुद्दे पर चुप्पी साध गए। बता दें कि संघ के प्रचारक रहे कप्तान सिंह मप्र में भाजपा के संगठन मंत्री भी थे। इन दिनों हरियाणा के राज्यपाल हैं।

मध्यप्रदेश में भाजपा संगठन मंत्री रहे और अब हरियाणा के राज्यपाल कप्तानसिंह सोलंकी रविवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने राजाधिराज बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मीडिया के सवालों पर राज्यपाल सोलंकी ने हरियाणा के यमुनानगर, फरीदाबाद और सोनीपत में दलितों पर अत्याचारों के बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से मना दिया।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के यमुनानगर के रादौरा गांप में पूर्व सरपंच के बेटों पर आरोप लगा है कि उन्होंने वोट न देने पर युवक रजत को जिंदा जला दिया. फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव की घटना जैसा यह मामला हाल ही में सामने आया है।

इसके अलावा राज्य के गोहाना में गोविंदा नाम के एक किशोर की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में हत्या के आरोप लगाए हैं। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर दो एएसआई के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले हरियाणा के ही बल्लभगढ़ में एक दलित परिवार के घर में आग लगा दी गई थी। इस घटना में दो बच्चों की मौत हुई थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!