नई दिल्ली। RSS ने मोदी सरकार को पास कर दिया है। को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद संघ भी खुश है और मोदी भी। पाकिस्तान के संदर्भ में RSS का कहना है कि वो हमारा ही अंग है, उससे रिश्ते मधुर होना चाहिए।
आरएसएस ने पाकिस्तान को भारत का छोटा भाई बताते हुए उससे बेहतर रिश्ते रखने पर जोर दिया है। संघ ने कहा है कि हमारे पड़ोसी देश हमसे ही टूट कर अलग हुए हैं। संघ ने बीते 14 महीनों में मोदी सरकार के कामकाज को भी अच्छा बताया है। संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मीडिया से बातचीत की।
होसबोले ने कहा कि जिन लोगों या पड़ोसियों का इतिहास और भूगोल हमारे जैसा है, उनसे हमारे रिश्ते अच्छे होने चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव पर संघ नेता ने कहा, “एक फैमिली और भाइयों के बीच ऐसा होता रहता है और रिश्ते सुधारने की कोशिश होनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “भारत के इतिहास की ही बात करें तो कौरव और पांडव भी तो भाई ही थे। हमें धर्म संस्थापना की कोशिश करते रहनी चाहिए।” होसबोले से पाकिस्तान की तरफ से की जा रही भड़काऊ हरकतों पर सवाल किया गया था।