भोपाल। राजधानी में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजंस को भोपाल पुलिस स्पेशल सिक्योरिटी देगी। संबंधित पुलिस थाने एवं बीट इंचार्ज का नंबर उनके पास होगा ताकि वो कभी भी उन्हें बुला सकें। इसके अलावा उनके यहां आने जाने वालों व नौकरों का रिकार्ड भी पुलिस अपने पास रखेगी।
अब हर थाना क्षेत्र में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सूची बनाई जाएगी। राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग की सिफारिश के बाद डीजीपी ने भोपाल सहित प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। आयोग ने बुजुर्गों के जीवन और उनकी संपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए गृह विभाग को सिफारिश की थी। इसको मानते हुए गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।