मनरेगा के लिए हेल्पलाइन नंबर | MNREGA HELP LINE NUMBER

भोपाल। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी 'मनरेगा' से संबंधित संपर्क के लिये रोजगार गारंटी परिषद भोपाल में मोबाइल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मनरेगा से संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिये नागरिक, 0755-4094818, 2551045 पर कॉल या एसएमएस कर सकते हैं। शासकीय कार्यालय दिवसों में प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे के बीच उक्त मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

प्रदेश में इस योजना में हर जरूरतमंद ग्रामीण परिवार को रोजगार मुहैया करवाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक, जाब-कार्डधारियों के घर-घर जाकर ''प्रिय मित्र'' पत्र दे रहे हैं। इसमें ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे काम की जानकारी दी जा रही है।

ग्राम पंचायत द्वारा दिये जा रहे ''प्रिय मित्र'' पत्र में बताया जा रहा है कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी से हर ग्रामीण परिवार को साल में 100 दिन का (वनाधिकार पट्टाधारियों को साल में 150 दिन का) काम मिलता है। तयशुदा काम करने पर एक मजदूर को एक दिन की मजदूरी 159 रुपये प्राप्त होगी। यदि परिवार के वयस्क सदस्य एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का काम कर लेते हैं तो उन्हें 15 हजार 900 रुपये (वनाधिकार पट्टाधारियों को साल में 150 दिन का काम करने पर 23 हजार 850 रुपये) तक मिल सकते हैं।

उल्लेखनीय गौरतलब है कि 181.57 करोड़ मानव दिवस सृजित हो चुके हैं। इनमें 32.92 करोड़ मानव दिवस अनुसूचित जाति, 74.55 करोड़ मानव दिवस अनुसूचित जनजाति के हैं। वहीं कुल मानव दिवस में से 78.39 करोड़ मानव दिवस महिलाओं द्वारा सृजित किये गये हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!