भोपाल। बैतूल की मुलताई विधानसभा के नरखेड़ गांव में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए है। गांववालों के मुताबिक एक धमाका हुआ और जमीन हिलने लगी। जिसके बाद दो बार और ऐसे ही झटके लगे। कंपन की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुए है। गांववालों ने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी है। वहीं जिला प्रशासन ने मामले की जांच जुलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराने की बात कही है।