टीकमगढ़। जनसुनवाई के दौरान एक रिटायर्ड शिक्षक के पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया। तमतमाए कलेक्टर ने शिक्षक को बाहर निकाल दिया तो शिक्षक ने भी कलेक्टर पर रिश्तखोरी का आरोप मढ़ डाला। मामल शासकीय स्कूल पर कब्जे का है और शिक्षक का कहना है कि कलेक्टर सब जानते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रहे।
बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक सीताराम पटैरिया मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और कंदवा गांव में सरकारी स्कूल पर हुए कब्जे को हटवाने के लिए 8वीं बार कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक ने कुछ ऐसा कहा कि कलेक्टर तमतमा उठे और उन्होंने रिटायर्ड शिक्षक को बाहर निकालने के आदेश दे दिए।
बस फिर क्या था। रिटायर्ड शिक्षक भी भड़क उठे। उन्होंने चिल्ला चिल्लाकर कहा कि वो 8 बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन कलेक्टर सरकारी स्कूल पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं करते।