इंदौर। इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम ने शराब, साड़ी, चाय और रियल स्टेट के एक बड़े कारोबारी मोहन लुधियानी के यहां छापामार कार्रवाई की है. इंदौर सहित 11 शहरों के 16 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई अलसुबह से ही जारी है. लुधियानी के अलावा उससे जुड़े कारोबारियों के यहां भी छापे की कार्रवाई की गई.
आयकर विभाग को सूचना मिली थी की इनकम टैक्स की बड़ी चोरी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एक साथ 11 शहरों में छापे की कार्रवाई की गई. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक मोहन लुधियानी और उससे जुड़े कारोबारियों के इंदौर के अलावा भोपाल, सूरत, दिल्ली, कोलकाता और पुणे सहित 11 शहरों में 16 जगहों पर कार्रवाई जारी है. कार्रवाई में आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं.
छापे की मुख्य कार्रवाई इंदौर के सपना-संगीता रोड स्थित मोहन लुधियानी के ठिकाने पर की जा रही है. लुधियानी का साड़ी के अलावा शराब का भी बड़ा कारोबार है. बताया जा रहा है की मोहन लुधियानी के एसोसिएट कारोबारियों के यहां भी कार्रवाई जारी है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि करो़ड़ों की कर चोरी का मामला सामने आ सकता है. छापे की कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि कार्रवाई दो से तीन दिन तक चल सकती है.