नरसिंहपुर। आवारागर्दी कर रहे बदमाशों को पकड़ने गए पुलिस वाले पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और अपने दांत से नाक काट डाली।
नरसिंहपुर गोटेगांव के एसपी घनश्याम मालवीय ने बताया कि बुधवार को बाइक से आवारागर्दी कर रहे कुछ बिगड़ैल लड़कों को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की थी। इस दौरान उनके एक सिपाही लक्ष्मी प्रसाद ने जैसे ही बदमाशों की बाइक को रोककर उन्हें पकड़ना चाहा तो वैसे ही उन्होंने पलटकर उस पर हमला कर दिया।
इसके बाद भी जब लक्ष्मी प्रसाद ने एक बदमाश का कॉलर पकड़ रखा था तो उनमें से एक ने खुद को छुड़ाने के लिए आक्रामक रूप ले लिया और सिपाही की नाक को अपने दांतों से काट दिया जिससे सिपाही बुरी तरह लहूलुहान हो गया।