भोपाल। अरुण यादव की लीडरशिप पर सवालों का सिलसिला लगातार जारी है। उनकी नई टीम में मौजूद चेहरों पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिन नेताओं ने चुनावों में कांग्रेस को हराने के लिए काम किया, उन्हें पदों से पुरस्कृत कर दिया गया है। मप्र के एकमात्र मुसलमान विधायक को भी कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया।
अजय सिंह ने अरुण यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि संख्याबल के आधार पर एससीएसटी वर्ग को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि एकमात्र मुस्लिम विधायक आरिफ अकील को पद से हटाया जाना आर्श्चयजनक है। अजय सिंह ने विधायक आरिफ अकील को कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया तो फिर दूसरे विधायकों को पद क्यों दिया गया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने टीम गठन में अरुण यादव के सभी वरिष्ठ नेताओं की राय और सहमति लिये जाने के दिए गए बयान पर भी सवाल उठाए। इसके पहले प्रदेश कार्यकारिणी में पद नहीं मिलने से नाराज नेता रवि जोशी, गोविंद गोयल,गोविंद सिंह, मानक अग्रवाल ने अजय सिंह के सरकारी निवास पर जाकर मुलाकात की।