भोपाल। ग्रीन वैली स्कूल कोलार रोड मे आज आयोजित हुए भोपाल जिला अंतर शालेय हैंडबाल टूर्नामेंट के बालिका 17 वर्ष के फाइनल मुक़ाबले मे शा. कन्या विद्यालय गोविंदपुरा ने बालभारती विद्यालय निशातपुरा को , बालक 17 वर्ष मे सेंट जेवियर ने बालभारती निशातपुरा को तथा बालक 19 वर्ष मे सेंट जेवियर ने आइडियल स्कूल को पराजित कर विजेता रहे।
इस अवसर पर ग्रीन वैली स्कूल की प्राचार्य ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, रघुवीर यादव, विष्णु कांत सहाय, संजय बाबर, प्रवीण दोहरे उपस्थित थे |