दो गोदामों में भरा मिला अवैध विस्फोटक, किसी शहर को उड़ाने के लिए काफी था

Bhopal Samachar
ग्वालियर। आंतरी क्षेत्र में एसआरएस देवकान प्रालि. कंपनी के गोदामों में मैग्जीन भरे होने की सूचना पर जिला प्रषासन के मुखिया के निर्देष पर नायव तहसीलदार महेष सिंह कुषवाह ने जांच के दौरान पाया कि दोनों गोदामों पर सुरक्षा के इंतजाम नही थे, चारों ओर परकोटा बाउंड्री बनी होना चाहिये और आग बुझाने के यंत्र होना चाहिये, लेकिन वह यहां नहीं मिले। साथ ही गोदाम बनाने के लिये परमीषन भी नहीं ली गई थी, जमींन का डायवर्सन भी नहीं कराया गया था। 

गोदाम में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं थे। मौके पर कंपनी के मैनेजर राकेष चतुर्वेदी ने चाबी न होने का बहाना किया, इस कारण गोदाम की चैकिंग नहीं हो सकी। मैनेजर का कहना था कि गोदामों में विस्फोटक भरा है। उक्त गोदाम किसी प्रभावषाली व्यक्ति के बताये जाते हैं, जिससे आसपास के लोगों को विस्फोटक सप्लाई किया जाता था। बताया गया कि उक्त गोदाम के ऊपर से 132 केवी लाइन निकली है, एक गोदाम 7 टन का और दूसरा 9 टन का पाया गया। अगर कोई अनहोनी होती तो बहुत बड़ा हादसा आंतरी में हो सकता था। उक्त जमींन संबंधित कंपनी को पाइप फैक्ट्री लगाने को दी गई थी, मैनेजर द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नायव तहसीलदार ने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे प्रकरण की सूचना दे दी है।

ग्वालियर में जिला प्रषासन ने महा लक्ष्मी फटाका फैक्ट्री पर छापा मारकर सामान का रिकाॅर्ड न मिलने पर गोदाम सील कर दिया, उसमें बारूद कचरे की तरह भरी थी। बोरियों के बाहर बारूद अस्त-व्यस्त ढंग से फैला हुआ था, इसके अलावा महीप तेजस्वी एसडीएम लष्कर द्वारा 14 दुकानों पर कार्यवाही की गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!