भोपाल। कांग्रेस ने झाबुआ में हुए हृदय विदारक विस्फोट के लिए कांग्रेस के एक नेता को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने बताया कि जिस बड़े व्यापारी के घर में पहला विस्फोट हुआ वो भाजपा नेता का घर है, उसके बाद रेस्टोरेंट के सिलेण्डर फटे। बता दें कि इस हादसे में कितनी मौतें हुईं हैं, यह शाम 7 बजे तक पता नहीं चल पाया था। अनुमान है यह आंकड़ा 100 के आसपास होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने पेटलावद (झाबुआ) में हुए विस्फोट की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अवैध विस्फोटक सामग्री और छड़ियों का संग्रहणकर्ता राजेन्द्र कसावा भारतीय जनता पार्टी की व्यापारी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष है और क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा नये बस स्टेण्ड से सटे सघन रहवासी इलाके में इस अवैध संग्रहण की जिला प्रशासन को जन सुनवाईयों के दौरान कई शिकायत भी की थी।
इसके बावजूद भी उसके राजनैतिक रसूख की वहज से कोई कार्रवाई नहीं की गई और यह हादसा हो गया। यादव का कहना है कि कसावा के साथ लापरवाह प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये।
घटना स्थल पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि चूंकि झाबुआ जिले में लोकसभा उपचुनाव सन्निकट हैं, इस लिहाज से इस गंभीर घटना को सामान्य रूप में लिया जाना उचित नहीं होगा। इसलिए जरूरी है कि इस गंभीर घटना और प्रशासनिक लापरवाही से जुड़े मुद्दे की सीबीआई जांच करायी जाये।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा से जुड़े हुए लोग विभिन्न तरह के खनिजों का राजनैतिक संरक्षण होने की वहज से लगातार अवैध उत्खनन कर रहे हैं और उत्खनन में प्रयुक्त किये जाने वाले विस्फोटकों का भी अवैध संग्रहण कर रहे हैं, किंतु राजनैतिक दबाव की वजह और कमाऊपूत जिलों में अपनी पदस्थी निरंतर बनी रहने की गरज से नौकरशाह उनके आगे आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कसावा को रहवासी इलाके में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के संग्रहण का लायसेंस किसने जारी किया है। मृतकों के क्षत-विक्षित शव, 80 मीटर तक विस्फोट का असर और 100 से अधिक घायलों के बाद यह स्वतः स्पष्ट हो रहा है कि अवैध ढंग से संग्रहित विस्फोटक सामग्री बड़ी संख्या में घटना स्थल पर मौजूद थी।