भोपाल। शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की त्रैमासिक परीक्षाओं का आयोजन 14 सितंबर से किया जाएगा। ये परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने शुक्रवार को निर्धारित तिथि में परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए सभी प्राचार्यों को निर्देश दे दिए हैं। साथ ही परीक्षा परिणाम 28 सितंबर तक हर हाल में जारी करने के लिए ही कहा है। स्कूल प्राचार्यों को परीक्षा का टाइम-टेबल शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार तैयार करना होगा।
पेपर खत्म होने के बाद होगा मूल्यांकन
स्कूलों में परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा, ताकि तय तिथि में परीक्षा परिणाम जारी हो सके।
हर स्कूल को अपने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम का रिकॉर्ड लोक शिक्षण संचालनालय मुख्यालय को भेजना होगा।