सतना। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को सतना जिले के एक ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते मनगवां नगर पंचायत की अध्यक्ष सीता साकेत और उनके पति विवेक साकेत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने दस हजार रुपए बतौर रिश्वत ठेकेदार कैलाश मिश्रा से लिए थे। मिश्रा ने मनगवां के मलकपुर तालाब में घाट निर्माण का कार्य किया था। इसके लिए 2 लाख 39 हजार रुपए का बिल पेश किया था। बिल भुगतान के लिए रिश्वत की मांगी गई थी।
सतना की नगरपंचायत अध्यक्ष घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
September 16, 2015
Tags