मुंबई। महाराष्ट्र में मीट बैन को लेकर शिवसेना ने जैन समुदाय पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में जैन समुदाय को धमकी दी गई है। सामना में लिखा है कि जैन समुदाय मुस्लिम तुष्टिकरण की राह पर ना जाएं।
साथ ही लिखा गया है कि धर्म के नाम पर शाकाहार को जैन समुदाय थोप रहा है। सामना में ये भी लिखा गया है कि जैन समुदाय ही मीट बैन के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि जैन समाज के पर्व पर्यूषण के दौरान मीट बिक्री पर बैन लगाया गया है।