मप्र मंत्रालय से कर्मचारियों के वाहन चोरी

भोपाल। मप्र में पुलिस की सुस्ती और चोरों के हौंसलों की हाइट देखिए। मप्र के मंत्रालय से वाहन चोरी हो रहे हैं। अब मप्र का मंत्रालय तक सुरक्षित नहीं रह गया। सतपुडा भवन जहां एक दर्जन से ज्यादा विभागाध्यक्ष कार्यालय लगते है जिनमे लगभग 3000 कर्मचारी काम करते है तथा जिसके बगल में प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक भवन मंत्रालय है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री बैठते है, जहां पुलिस का चाक चौबंद इंतजाम के दावे होते हैं।

इसको धता बताते हुए चोर सतपुडा पार्किंग से मोटर साइकिल चोरी की वारदातों का अंजाम दे रहा है। सतपुड़ा की पार्किग से कर्मचारियों की स्पलेंडर सुपर मोटर साइकिल चोरी हो रही है। जिससे कर्मचारी में भय और चिंता का वातावरण है। कर्मचारी अपने शासकीय कार्य को छोड़कर नीचे अपने वाहन देखने जाते है। कुछ कर्मचारियों ने चोरी के भय के कारण मोटरसाइकल वाहन लाना ही छोड़ दिया है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री एवं प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि जांहगीराबाद थाने में कर्मचारियों द्वारा चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है पर कोई फायदा नही। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को चोरियों के घटना के संबंध में अवगत कराया गया है पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई है। कर्मचारी को यही चिंता रहती है कि शाम को जब नीचे उतरेंगे तो वाहन मिलेंगा या नही।

सर्वश्री द्विवेदी एवं शर्मा ने शासन को पत्र लिखकर मांग की है कि गाडियों की सुरक्षा बडाई जायें, कवर्ड पार्किंग बनाई जायें तथा कर्मचारियों के वाहन एवं आगंतुकों के वाहन अलग-अगल खडें करने की व्यवस्था हो ताकि चोरियों पर रोक लग सके। उन्होने चेतावनी भी दी है कि यदि चोरियों पर रोक नही लगी तो कर्मचारी अपने वाहन सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!