अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की वित्तमंत्री से मुलाकात

भोपाल। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की आज बुधवार को वित मंत्री जयंत मलैया से उनके निवास पर बैठक हुई जिसमें 5 दिवस का सप्ताह किये जाने एवं कार्य के घंटे बढाये जाने आदि के संबंध में संयुक्त हस्ताक्षरित सुझाव एवं सहमति पत्र सौंपा गया।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश पदाधिकारी 40 मिनिट के स्थान पर 30 मिनिट का समय बढाये जाने के पक्ष रखा । उनका कहना था कि शासकीय कार्यालय का समय सुबह 10.15 बजे से सांय 5.45 बजे तक किया जाये तथा दोपहर भोजन अवकाश अवधि यथावत 30 मिनिट रखी जायें।

वित मंत्री जयंत मलैया ने मोर्चा के पदाधिकारियों को सुनने के उपरांत पदाधिकारियों से कहा कि वे इस संबंध में मुख्य मंत्री से चर्चा कर अंतिम निर्णय लेंग । वित मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पांच दिवस का सप्ताह किये जाने एवं कार्य के घन्टे बढाये जाने संबंधी प्रस्ताव केवल वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन, विंध्याचल भवन, कमिष्नर,कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य जिला एवं प्रषासनिक कार्यालयों के लिये है । स्वास्थ्य एवं षिक्षा संस्थाओं के बारे में बाद में निर्णय लिया जायेंगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!