प्रदेश के कर्मचारियों को भी केन्द्रीय तिथि से मिलेंगा मंहगाई भत्ता

भोपाल। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने वित मंत्री का ध्यान केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिये घोषित 6 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की और आकर्षित किया। इस पर वित मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को भी केन्द्रीय तिथि से ही 6 प्रतिषत मंहगाई भत्ता दिया जायेंगा।

कार्यभारित कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों के समान अनुकम्पा नियुक्ति की सुविधा देने पर सरकार सैद्धांतिक रूप से सहमत मोर्चा के पदाधिकारियों ने कार्यभारित कर्मचारियों के आश्रितों को भी अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने की मांग वित मंत्री के समक्ष रखी जिस पर वित मंत्री ने कहा कि प्रदेष में कार्यभारित कर्मचारियों के आश्रितों को भी नियमित कर्मचारियों के आश्रितों के समान अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने पर सैद्धांतिक सहमति है और शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जायेंगा ।

सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच बना रहेंगा संवाद
वित मंत्री ने कहा कि कर्मचारी संगठनों के साथ हर तीन माह में बैठक की जायेंगी जिससे संवाद के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

बैठक में निम्न पदाधिकारी हुए शामील
बैठक में मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेष चन्द्र शर्मा के अतिरिक्त मोर्चा के सर्वश्री जितेन्द्र सिंह, अरूण द्विवेदी, वीरेन्द्र खोंगल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, एम.पी. द्विवेदी, एस.बी. सिंह, महेन्द्र शर्मा, साविर खान, विजय रघुवंषी,अषोक पाण्डेय,सुरेन्द्र सिंह कौरव आदि उपस्थित थे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!