ग्वालियर। एक कांग्रेसी नेता के गुर्गे ने एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें की। जब उसने विरोध किया तो उसकी छाती पर पिस्तौल तान दी और चुपचाप सारी हरकतें सहन करने को कहा। पीड़िता पुलिस थाने गई तो एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। अब क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।
उपनगर ग्वालियर के रमटापुरा न्यू गायत्री नगर निवासी एक युवती ने एएसपी क्राइम को दिए आवेदन में बताया है कि पड़ोस में रहने वाला सतेन्द्र कुशवाह व लवकुश नामक युवक अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। 3 सितंबर सुबह 9 बजे जब वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी पड़ोसी सतेन्द्र कुशवाह ने उसकी पीठ पर हाथ लगाते हुए उसे पकड़ लिया। उसने विरोध किया तो सीने पर कट्टा तान दिया और घर के सभी सदस्यों को मारने की धमकी दी।
यह घटना पीछे खड़ी पीड़िता की छोटी बहन ने देख ली और मां-पिता को बताई। जब पीड़िता के पिता ने सतेन्द्र के परिजन से बात करना चाही तो उन्होंने भी धमकाया। इसके बाद पीड़िता पिता के साथ ग्वालियर थाने पहुंची तो यहां किसी कांग्रेस नेता का फोन आने पर पुलिस ने उनको घंटों थाने में बैठाए रखा फिर भी मामला दर्ज नहीं किया। इस मामले में एएसपी क्राइम ने मदद का आश्वासन दिया है।