ग्वालियर में संविदा शिक्षकों का धरना 10 सितम्बर को

ग्वालियर। माथे पर काली पट्टी और हाथों में समान वेतन और समान कार्य के बैनरों को थामकर अध्यापक कांग्रेस के बैनर तले 10 सितंबर को अध्यापक एक स्वर में शाम को 4 बजे फूलबाग गेट पर सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन कर रैली निकालेंगे। साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपेंगे। इस विरोध प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक और गुरुजी के दलों को भी तैयार किया गया है। इसमें प्रांताध्यक्ष राकेश नायक, महेश हर्षाना, देवेंद्र दुबे, निरंजन घुरैया, राकेश राठौर, प्रमोद शर्मा, प्रार्थना शर्मा, राजवीर मौर्य, नरेंद्र सिंह, कुलदीप राजपूत, महेश हर्षाना आदि शामिल हैं।

एसएमएस से दी जा रही है सूचना
विरोध प्रदर्शन के लिए अध्यापक कांग्रेस मप्र के दल प्रभारी एसएमएस के जरिए सूचना दे रहे हैं। ताकि निर्धारित समय पर सभी लोग सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अपनी मांग को पूरा करने के लिए मांग करें।

प्राचार-प्रसार किया जाएगा
इस विरोध प्रदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सहभागिता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी विभागीय कर्मचारियों को कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

3 लाख से ज्यादा हैं कर्मचारी
अध्यापक कांग्रेस मप्र के प्रांतीय सचिव राजीव पाठक के अनुसार प्रदेश में लगभग 3 लाख 50 हजार से अधिक अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक और गुरुजी वर्षों से काम कर रहे हैं। वह अपनी समान वेतन और समान कार्य को लेकर लम्बे समय से मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर भोपाल में महासम्मेलन का आयोजन 13 सितंबर को होगा। इस महासम्मेलन में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!