मंडला। बुधवार की शाम राज्य अध्यापक संघ की आपात बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य अध्यापक संघ आजाद अध्यापक संघ के आदोंलन में शामिल होगा जिसके तहत 10. 11. और 12 सितम्बर को सामूहिक अवकाश पर रहेगें और 13 सितम्बर को भोपाल रैली मेे सम्मिलित होंगें। सामूहिक अवकाश के द्वौरान ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में डी.के.सिंगौर, रवीन्द्र चैरसिया, मोहन यादव,अजय मरावी, उमेश यादव , संजीव सोनी, राकेश जायसवाल, शिवम मिश्रा आशीष वाजपेयी आदि उपस्थित थे।