आज़ाद अध्यापकों को बढ़ता कारवाँ , भोपाल की और

Bhopal Samachar
नीमच। शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर पूरे मध्य प्रदेश सहित नीमच जिले में भी आज़ाद सोंच "आर पार की लड़ाई" हेतु आज़ाद अध्यापक संघ के समर्थन में अध्यापक क्रान्ति तीव्र गति से आगाज कर रही है।

मनासा ब्लॉक के तहत रामपुरा तहसील में आज़ाद अध्यापक की भव्य बैठक उपरोक्त विषय को लेकर रखी गयी । जिसमे चांदमल पाटीदार (जिलाध्यक्ष), दीपक टेलर, देवेन्द्रसिंह शक्तावत(जिला कोषाध्यक्ष), हारून अंसारी, गोरीलाल दायमा,समरथ गिर गोस्वामी (मनासा ब्लॉक अध्यक्ष), प्रभुलाल पाटीदार (अध्यक्ष -जावद ब्लॉक) की गरिमामयी उपस्थिति में गायत्री मंदिर परिसर रामपुरा में रखी गयी।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदा की पूजा अर्चना व् अथिति स्वागत से हुयी।

अतिथि उद्बोधन में मिशन 13 सितम्बर ,भोपाल में संगठित होकर "शिक्षा विभाग में संविलियन "लेकर हे आना है की रणनीति तैयार की।गोपालदास बैरागी (राष्ट्रिय सचिव -प्रेरक संघ) ने भी एकता व् अखण्डता के सूत्र को परिभाषित किया। आज़ाद अध्यापक संघ तहसील रामपुरा का गठन किया जिसमे सर्वसहमति से राम अख्तयार जाटव को रामपुरा तहसील अध्यक्ष व् कार्यकारिणी का विस्तार व् आज़ाद अध्यापक वहिनी संघ रामपुरा तहसील कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।सभी अध्यापको ने ली शपथ।

कार्यक्रम का संचालन दीपक सोलंकी ने किया व् आभार राम अख्तयार जाटव ने माना। 6 सितम्बर को मोरवन विश्राम गृह में प्रात : 10 बजे व् जीरन किलेश्वर मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे "आज़ाद अध्यापक संघ " की बैठक होगी।क्षेत्रीय अध्यापक बैठक में पधारे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!