Motivational story in Hindi - जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सही अर्थ

बहुत समय पहले की बात है, उन्नीसवीं सदी के मशहूर पेंटर दांते गेब्रियल रोजेटी के पास एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति पहुंचा। उसके पास कुछ स्केच और ड्राइंगस थीं जो वो रोजेटी को दिखा कर उनकी राय जानना चाहता था कि वे अच्छी हैं, या कम से कम उन्हें देखकर कलाकार में कुछ टैलेंट जान पड़ता है।

रोजेटी ने ध्यान से उन ड्राइंगस को देखा। वह जल्द ही समझा गए कि वे किसी काम की नहीं हैं, और उसे बनाने वाले के नहीं के बराबर आर्टिस्टिक टैलेंट है। वे उस व्यक्ति को दुखी नहीं करना चाहते थे, पर साथ ही वो झूठ भी नहीं बोल सकते थे। इसलिए उन्होंने बड़ी सज्जनता से उससे कह दिया कि इन ड्राइंगस में कोई खास बात नहीं है।

उनकी बात सुनकर व्यक्ति थोडा निराश हुआ, लेकिन शायद वो पहले से ही ऎसी उम्मीद कर रहा था।

उसने रोजेटी से उनका समय लेने के लिए माफ़ी मांगी, और अनुरोध किया कि यदि संभव हो तो वे एक यंग आर्ट स्टूडेंट के द्वारा बनायीं कुछ पुरानी पेंटिंगस भी देख लें। रोजेटी तुरंत तैयार हो गये, और एक पुरानी फ़ाइल में लगी कृतियाँ देखने लगे।

उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, वाह, बहुत ही बढिया, ये पेंटिंगस तो बड़ी अच्छी हैं, इस नौजवान में बहुत टैलेंट है, उसे हर तरह का प्रोत्साहन दीजिये, यदि वह इस काम लगा रहता है और जी तोड़ मेहनत करता है तो कोई शक नहीं कि एक दिन वो महान पेंटर बनेगा।”

रोजेटी की बात सुनकर उस व्यक्ति की आँखें भर आयीं।

कौन है यह नौजवान ?, रोजेटी ने पूछा , तुम्हारा बेटा ?
नहीं, ये मैं ही हूँ- तीस  साल पहले का मैं!!! 
काश....  काश! उस समय किसी ने आप ही की तरह प्रोत्साहित किया होता तो आज मैं पछताने की जगह एक खुशहाल ज़िन्दगी जी रहा होता।”

दोस्तो, ऊपर प्रसंग में यह लाइने कितनी महत्वपूर्ण है:- काश उस समय किसी ने आप ही की तरह प्रोत्साहित किया होता तो आज मैं पछताने की जगह एक खुशहाल ज़िन्दगी जी रहा होता।” 

प्रोत्साहन एक ऐसी चीज है जो हमारे अन्दर का बेस्ट बाहर लेकर आती है, हमें और भी अच्छा करने के लिए मोटीवेट करती है। इसलिए जब कभी हमें किसी को प्रोत्साहित करने का मौका मिले हम उसे ज़रूर करना चाहिये।
सोचिए अगर आपकी मृत्यु के बाद भगवान आपसे कहें कि आपमें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गायक बनने की क्षमता थी या आप एक महान नेता बन सकते थे या आप कोई ऐसा आविष्कार कर सकते थे जिससे लाखों लोगों का जीवन बदल जाता।
या फिर और भी बहुत कुछ...
लेकिन आपने कभी कोई प्रयास नहीं किया; तो बताओ तुम्हें कैसा लगेगा???
इसलिए दूसरों को बताएं कि आपके अंदर क्या खास है और किस दिशा में आप कामयाब हो सकते है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!