राजश्री ने 600 करोड़ का टैक्स चुराया: कमिश्नर से की सांठगांठ

भोपाल। राजश्री ब्रांड का गुटखा एवं पान मसाला बनाने वाली कंपनी काइपान लिमिटेड ने 600 करोड़ का टैक्स चोरी कर लिया है। कंपनी के संचालकों ने इस टैक्स को चुराने के लिए सेंट्रल एक्साईज़ के असिस्टेंट कमिश्नर श्रवण कुमार बंसल से डील की एवं असिस्टेंट कमिश्नर ने कागजों में हेरफेर कर यह घोटाला किया।

अब इस मामले की शिकायत सीबीआई से की गई है। शिकायतकर्ता भी सेंट्रल एक्साईज़ का एक अधिकारी है, जिसे उचित कार्रवाई करने पर धमकाया गया। फरियादी अधिकारी ने सीबीआई को मोबाईल कॉल रिकॉर्डिंग की एक सीडी भी पेश की है, जिसमें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के चीफ एक्साईज़ कमिश्नर, उसे गुटखा कंपनी के पक्ष में काम करने के लिए धमकाते नज़र आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में पदस्थ सेंट्रल एक्साइज विभाग के असिस्टेंट कमिशनर श्रवण कुमार बंसल ने इस घोटाले के खिलाफ जबलपुर सीबीआई में शिकायत कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बंसल का कहना है कि, भोपाल में पद्स्थ रहने के दौरान उन्होंने राजश्री गुटखा-पानमसाला बनाने वाली कंपनी काइपान प्राईवेट लिमिटेड की बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी थी। कंपनी ने भोपाल के गोविंदपुरा स्थित अपनी फैक्ट्री में मार्च 2012 में एक-एक करोड़ की आठ पाऊच पैकिंग मशीन लगवाई थीं। साल 2008 के एक्साईज़ नियमों के मुताबिक, जब गुटखा-पान मसाला के उत्पादन में लगी मशीनों को सेंट्रल एक्साईज़ विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी ही इंस्टॉल करवाते हैं।

ऐसे में श्रवण कुमार बंसल ने फैक्ट्री की जांच की तो पाया कि कंपनी नें 1200 पाऊच प्रति मिनट उत्पादन करने वाली मशीन लगाई है, जबकि उसकी एक्साईज़ ड्यूटी सौ पाऊच प्रति मिनट वाली मशीन के हिसाब से देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में जब श्रवण नें गुटखा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरु की तो सेंट्रल एक्साईज़ विभाग के ही, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के तत्कालीन चीफ कमिश्नर एसकेएस सोमवंशी नें उन्हें गुटखा कंपनी के पक्ष में काम करने के लिए धमकाना शुरु कर दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!