पढ़िए मप्र के 400 भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट

भोपाल। डीजी लोकायुक्त अजय शर्मा ने मप्र के 400 भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट मप्र शासन के मुखिया अंटोनी डिसा को सौंपी है। वो इन अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांग रहे हैं। 

पंचायत विभाग
राहुल शर्मा सीएमओ खंडवा, बिहारी लाल भंडौले सहायक विस्तार अधिकारी झाबुआ, सुल्तानसिंह धाकड़ सचिव ग्रापं खेड़ा मुरैना, रामसुमेर पांडे तत्का. बीईओ जनपद पंचायत गंगेव रीवा, राजकुमार जाधव सरपंच बिलौदा शाजापुर और श्रीमती सुषमा पटेल सचिव ग्रापं सीहोरा जबलपुर को सजा हुई।

राजस्व विभाग मे
गोपाल मंडवाल पटवारी धार, संजय महाजन पटवारी और वीरेन्द्र निभंलेकर पटवारी नेपानगर, राजेश कुमार श्रीवास्तव आरआई विदिशा, दीपेश गौर पटवारी होशंगाबाद, अमरचंद निगम पटवारी विदिशा, राजेश सिंह माहौर नायाब तहसीलदार पिछोर, अशोक कुमार भसनेरिया नायाब तहसीलदार चिनोर, चन्द्रमोहन सोनी तहसीलदार मंडला, खिलाड़ी सिंह पटवारी मैहर, गोपाल चौरसिया पटवारी उज्जैन, मेहरबान सिंह सिसौदिया पटवारी उज्जैन, दुलीचंद अहिरवार पटवारी सागर, विष्णु प्रसाद चंदेला पटवारी नरसिंहगढ़, समद सिंह पटवारी दमोह, श्यामसुंदर गौर, कमल सिंह गौर आरआई और विशाल तिवारी पटवारी टिमरनी, संतराम दुबे नायाब तहसीलदार छतरपुर, रमेश चन्द्र पुरोहित पटवारी रतलाम, निर्भय सिंह पारस आरआई शाजापुर, गुलाब चन्द्र राय आरआई हरदा और कृष्णमोहन सक्सेना पटवारी हुजूर भोपाल को सजा हुई है।

स्कूल शिक्षा विभाग
बीएल खेड़ले, आरके शर्मा, राजपाल सिंह प्राचार्य शाउमावि सीहोर, जागेन्द्र श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी दतिया, रामविलास द्विवेदी प्राचार्य शावि फटियार रीवा, धनीराम अहिरवार प्राचार्य शाउमावि सर्रा दमोह, धनराज ज्ञानानी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर सहित अन्य को सजा हो चुकी है।

गृह विभाग
आरएन पांडे आईपीएस निदेशक सतर्कता एवं सुरक्षा विद्युत मंडल जबलपुर, एसएल धारसे डीएसपी विशेष पुलिस स्थापना भोपाल, टीआर चौधरी सब इंस्पेक्टर और मनीष सोनी सब इंस्पेक्टर खरगापुर टीकमगढ़, लक्ष्मण सिंह मेढ़ा सब इंस्पेक्टर मनासा नीमच सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के नाम शामिल हैं।

वन विभाग
एसएल प्रजापति सहायक वन संरक्षक मैहर सतना, वीके त्रिपाठी रेंजर खंडवा, हरिशंकर गुर्जर रंजर खंडवा सहित कई फारेस्ट गार्ड के नाम शामिल हैं।

ऊर्जा विभाग
एमएस कठल एसई बिजली कंपनी जबलपुर, एलएन यादव बिजली कंपनी खरगौन और राजकमल शर्मा एई बिजली कंपनी उज्जैन के नाम शामिल हैं।

वाणिज्यकर विभाग
भीमसिंह ठाकुर सहायक वाणिज्यकर अधिकारी इंदौर और धनराज गौर सेल्स टैक्स अधिकारी ग्वालियर के नाम शामिल हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!