verma travels का गुंडाराज, क्यों कोई नहीं उठाता आवाज

भोपाल। वर्मा ट्रेवल्स बंद हो-बंद हो, सड़क पर आज मेरा बेटा कल तेरा बेटा, वर्मा ट्रेवल्स का गुंडाराज, क्यों कोई नहीं उठाता आवाज, शहर के भीतर बसों का परिचालन बंद हो....। बसों को अनियंत्रित रफ्तार से शहर के अंदर दौड़ाने वाले बस मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो।

कुछ इसी तरह की मांगों और नारों वाली तख्तियां हाथ में लेकर शुक्रवार को लोगों ने इकबाल मैदान में धरना-प्रदर्शन किया। वे बड़ी बसों से आए दिन होने वाले सड़क हादसों से रोष में थे। विरोध का उद्देश्य भोपाल नगरीय यातायात सुधार और नियंत्रण करवाना था। सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने मंच पर अपने गुस्से का इजहार किया। इकबाल मैदान में करीब पांच घंटे चले प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता मो. असफाक खान ने कहा कि शहर में निर्धारित रूटों का उल्लंघन कर बिना फिटनेस-परमिट के बसों को अनियंत्रित रफ्तार से शहर के अंदर दौड़ाया जा रहा है। इससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। शहर के अंदर बसों को अनुमति नहीं होने के बाद भी वाहन मालिक शहर में दौड़ा रहे हैं। उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। इस संबंध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, यदि इन पर अमल नहीं होता तो आंदोलन तेज होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!