MCU bhopal में चले लात-घूसे

भोपाल। माखनलाल विवि में शुक्रवार दोपहर कुछ छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले। इसमें एक छात्र को मुंह पर चोट आई है। विवाद इतना बढ़ा कि प्रबंधन को मौके पर पुलिस बुलाना पड़ी। पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी छात्र वहां से भाग गए। पुलिस को मौके पर डीआईजी बंगला, गौतम नगर निवासी पीतंबर सिंह राजपूत (25) पिता प्रहलाद सिंह राजपूत घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने इलाज के बाद उसके बयान दर्ज कराए। उसने बताया कि वह माखनलाल विवि में न्यू-मीडिया तृतीय वर्ष का छात्र है। उसके साथ ही जतन सिसोदिया, भरत तिवारी और शुभम तिवारी पढ़ते हैं। उनके बीच पहले से ही कुछ विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर आज झगड़ा हो गया। पीतंबर ने बताया कि आरोपियों ने उसके मुंह पर पत्थर से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जतन, भरत और शुभम के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!