भोपाल। नगर के हमीदिया रोड पर ट्रेफिक पुलिस के टीआई संजय जैन ने अपने साथी एएसआई महेश सरयाम का वायरलैस सेट से सिर फोड़ दिया। एएसआई ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है तो वहीं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक टीआई जैन और एएसआई महेश हमीदिया रोड पर रात में जब ड्यूटी समाप्त कर रवाना होने की तैयारी कर रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई हो गई। इसी बीच टीआई जैन ने अपने पास रखे वायरलैस हैंडसेट से एएसआई के सिर पर तीन-चार बार हमला किया। इससे महेश का सिर जख्मी हो गया। उसकी वर्दी खून से लाल हो गई। उसी हालत में महेश हनुमानगंज थाने पहुंचा और उसने टीआई के खिलाफ लिखित में शिकायत की।