भोपाल। लोकसभा के मानसून सत्र में हंगामा करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र में जाकर हमला करने के लिए भाजपा ने एक स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाई है। भाजपा ने एसटीएफ के हर मेंबर को एक कांग्रेसी दिग्गज टारगेट पर दिया है और टॉस्क है उसके घर में घुसकर खलबली मचाना।
पार्टी ने फैसला किया है कि कांग्रेस के 44 और वाम दलों के 9 सांसदों के क्षेत्र में एनडीए के नेता पहुंचेंगे। इस अभियान की शुरुआत राहुल गांधी को घेरने की कोशिश के तौर पर हो चुकी है। रविवार को स्मृति ईरानी राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं और उन पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया।
इसके अलावा पार्टी ने सोनिया को घेरने का जिम्मा राव इंद्रजीत, कमलनाथ को घेरने के लिए पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए प्रकाश जावड़ेकर को चुना है। इसी रणनीति के तहत किरण रिजिजू को शिलांग, पी राधाकृष्णन को केरल, जीतेंद्र सिंह को असम, मनोज सिन्हा को बिहार के विपक्षी नेताओं के संसदीय क्षेत्र में अपनी बात पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है।
दरअसल पार्टी लोगों तक ये बात पहुंचाना चाह रही है कि इन नेताओं की वजह से जीएसटी बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया, जिससे देश को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने अभियान में भूमि अधिग्रहण बिल को मुद्दा बनाने से बचेगी, क्योंकि पार्टी नहीं चाहती है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भूमि अधिग्रहण बिल राजनीतिक मुद्दा बने।