भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'हर गरीब को घर' देने वाली योजना को झुग्गीवासियों ने ही ठुकरा दिया। उनका कहना है कि इस योजना के तहत जो फ्लेट दिए जा रहे हैं वो बहुत छोटे और रहने के लायक ही नहीं हैं।
भोपाल के आराधना नगर, राहुल नगर, गंगा नगर जैसी कई बस्तियों के रहवासियों ने अपनी झुग्गियों से हटने से इनकार कर दिया है। सोमवार को आराधना नगर और गंगा नगर में झुग्गियां हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले को रहवासियों के विरोध के कारण लौटना पड़ा।
रहवासियों का आरोप है कि उन्हें जिन मकानों में भेजा जा रहा है उनकी हालत खस्ता है और उन्हें तीन चार मंजिल ऊंची बिल्डिंगों में छोटे-छोटे कमरे दिए जा रहे हैं जिनमें जाना उन्हें मंज़ूर नहीं है। आज विस्थापन के विरोध में झुग्गी वासियों ने जमकर बवाल किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहां से हटने से साफ इंकार कर दिया।