मुंबई। टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने राधे मां के करीबी टल्ली बाबा पर छेड़छाड़ और सेक्शुअल हैरेसमेंट (यौन शोषण) का आरोप लगाया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को डॉली ने टल्ली बाबा के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। डॉली राधे मां पर भी धमकी देने की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं।
पहले भी राधे मां के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने खुद को देवी बताने वाली राधे मां पर आरोप लगाया था कि राधे मां उन्हें धमकी भरे कॉल्स करा रही हैं। डॉली ने दावा किया था कि उन्हें और उनके परिवार को राधे मां से जान का खतरा है। उन्होंने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी और सिक्युरिटी की मांग की थी।
radhe-ma_1440165955