भोपाल। करीब एक महीने पहले हुई चोरी के मामले में तलैया थाना पुलिस सस्पेक्टेड हो गई है। पुलिस ने इस घटना की एफआईआर दर्ज नहीं की। लिखित आवेदन पर पावती मांगी तो 22/7 के बजाए 22/8 डेट डाल दी। परेशान फरियादी ने जब एसपी से शिकायत की तो फरियादी को धमकियां देने लगे। आरोपियों से पुलिस ने आज तक पूछताछ भी नहीं की है।
तलैया थाने कै सामने रहने वाले मिर्ज़ा हसीब के यहां 23 जुलाई को शादी थी वो कामों मै वयस्त था। तभी 22 जुलाई को 3 लोगों नै मिलकर उनके सिटी सेंटर के मकान मैं ताला तोड़कर मकान मैं रखा सामान बहार फैंक दिया व ज़रूरी प्रॉपर्टी के कागज़ात साथ ही ज़ेवर और लगभग 2 लाख कैश गायब कर दिया। फरयादी द्वारा मालूमात करने पर जो नाम सामने आये उनकी जब रिपोर्ट करनै तलैया थाने पहुंचा तो उल्टे पुलिस ने फरयादी को धमकाते हुए खुद के नाम का मकान छोड़ कर जाने की सलाह दे दी।
बहुत मिन्नत के बाद रिपोर्ट लिखना तो दूर उसके आवेदन पर जान बूझकर पावती अगले माह यानी 22 अगस्त डाल कर चलता कर दिया। जबकि आवेदक नै अपने आवेदन मैं जिन लोगों के नाम लिखा था उनसे मिली भगत कर आज तक पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा।
कई बार चक्कर लगाने के बाद आवेदक ने 21 अगस्त को सारे साक्ष्यों के साथ 1 शिकायत एस पी भोपाल को की। आवेदक का ऐसा करना आरोपियों और पुलिस को नागवार गुज़रा और अब शुरू हो गया धमकियों का दौर। देखना ये है की देश भक्ति जनसेवा का पाठ पढ़ाने वाली तलैया पुलिस और टी आईं अब क्या नया गुल खिलाएंगे. ज्ञात हो यहाँ पदस्त निरीक्षक महोदय पहले भी विवादों मैं उलझे रहे है।